
गढ़मुक्तेश्वर – जनपद बुलंदशहर में पहुंचे भाकियू के हजारों कार्यकर्ताओं को साफा बांधते हुए गमछा देकर सम्मानित किया गया। हर साल की भांति इस बार भी नए साल के उपलक्ष्य में भाकियू टिकैत के हजारों कार्यकर्ता सैकड़ों वाहनों के काफिला लेकर मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी और युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के नेतृत्व में जनपद बुलंदशहर के करकोडा में पहुंचे। जहां आयोजन समिति द्वारा सभी को साफा एवं गमछा डालकर सम्मानित किया गया। भाकियू के जत्थे में जीतू कुमार, राजकुमार, सुनील, तेजवीर, गुलजार खां, नितेश त्यागी, राजकुमार त्यागी, फैजान प्रधान, मुकीम चौधरी, ब्रह्मपाल प्रधान, सर्वेश चौहान, नरेंद्र त्यागी, ताज मोहम्मद, मनोज त्यागी, अंकित चौहान, मनोज प्रधान, सुनील भड़ाना, अनुज यादव, विकल गुर्जर, देवेश चौहान, बृजेश, अमित प्रधान, गय्यूर चौधरी, संसार सिंह, अभिषेक चौधरी, मयंक चौहान, उमेश चौहान, महावीर चौहान, नवल खान समेत गढ़ और जनपद हापुड़ के हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे। -साफा बांधते हुए गमछा देकर किया गया सम्मानित