गढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पद पर प्रत्याशियों में होगा सीधा मुकाबला



●15 जनवरी को होगा मतदान, मतदान के साथ ही घोषित किए जाएंगे परिणाम

गढ़मुक्तेश्वर – गढ़ बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद पर प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद, कोषाध्यक्ष, सह सचिव, लेखा निरीक्षक और सह सचिव पुस्तकालय, मीडिया प्रभारी पर एक नामांकन होने की वजह से प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया है। गढ़ बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के वार्षिक चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के तहत बृहस्पतिवार को उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप निषाद, सह सचिव अभिषेक सिंह, लेखा निरीक्षक अमित कुमार और सचिव पुस्तकालय पुष्पेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी कैलाश कुमार के लिए नामांकन किया गया। इन पदों पर एक नामांकन होने की वजह से सभी को निर्विरोध चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी राजवीर सिंह और हरवीर आर्य ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राजेंद्र वर्मा, वीरेन्द्र अग्रवाल और रामरतन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है। और सचिव पद पर चंद्रपाल सिंह और दीपक कुमार के बीच सीधा मुकाबला होगा। इसके लिए 15 जनवरी को मतदान और उसी शाम को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जानी है। बार चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर कुंवर पाल सिंह, खालिद चौधरी, अशरफ अली, विजेंद्र कुमार, प्रदीप निषाद, लक्ष्मी नारायण, जुनैद अहमद, प्रमोद गौतम, अनिल गौतम, संदीप कुमार, नैनपाल सिंह, श्रीनिवास सिंह, नरेश कुमार, प्रशांत कुमार, विकास भारद्वाज, शिवम भारद्वाज, जहीर अहमद, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, शाहनवाज अली, शबीहा, सोनम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share