हो बाबासाहेब के मान पर पर्चा, घर घर पहुंचे पीडीए पर्चा को लेकर निकाली साइकिल यात्रा,


गढ़मुक्तेश्वर – गढ़ जिलाध्यक्ष के आवास से जिलाध्यक्ष  ने हरी झंडी दिखाकर नगर में यात्रा को रवाना किया। जिला अध्यक्ष आनंद भाटी और पूर्व प्रत्याशी रवीन्द्र चौधरी, सोना सिंह ने नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील से होकर नगर में होते हुए गढ़ चौपला तक पर बाबा साहब के मान पर चर्चा अब घर घर पहुंचे पीडीए पर्चा का संदेश पहुंचाया गया। ओर समापन के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पीडीए यात्रा समाजवादी पार्टी की नीतियों और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास विजन को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई है।   जिला अध्यक्ष आनंद भाटी उर्फ बबलू ने साइकिल यात्रा को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब ने  कड़ी मेहनत के बाद संविधान में व्यवस्था की वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सोना सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान का पालन नहीं कर रही। बाबासाहेब ने हर एक इंसान को मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात भी बात कहीं भी और खुद करके भी दिखाया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रिजवान चौधरी, फारूक प्रधान, उस्मान चौधरी, वकील सिद्दीकी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share