संगठित अपराध करने वाले शातिर अपराधियों की आई शामत

PU


गढ़मुक्तेश्वर – संगठित गिरोह चलाकर अवैध ढंग में धन अर्जित कर रहे शातिर बदमाशों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया। शासन स्तर से अपराधों की रोकथाम को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में गढ़ पुलिस द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं के माध्यम से धन अर्जित करते आ रहे शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराा है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि गैंग लीडर सुनील उर्फ नंदकिशोर पुत्र मलखान निवासी ग्राम मीरपुर कतौरी थाना अगौता जनपद बुलंदशहर हाल पता नंद ग्राम एनएचजी पब्लिक स्कूल के पास थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद के साथ ही नवदेश गुप्ता उर्फ टोटी पुत्र हरिशरण दास गुप्ता निवासी ए 79 मां वैष्णोपुरम थाना बारादरी जनपद बरेली को आरोपी बनाया गया है। जिन पर एक संगठित गैंग चलाते हुए अपराधिक षडयंत्र के माध्यम से अनुचित आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित करने का आरोप लगाया गया है। दोनों आरोपियों पर गाडिय़ों के शीशे तोडक़र चोरी करने का अपराध करते हुए अवैध धन अर्जित करने का भी आरोप है। संगठित गिरोह चलाकर अपराधिक घटना किए जाने से जनता में भय और आतंक व्याप्त है। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध लिखित अथवा मौखिक शिकायत करने तक को तैयार नही हो पाता है। इसलिए उक्त दोनों अपराधियों का किसी भी दशा में स्वतंत्र रहना समाज के हित में नहीं है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम 1986 की धारा 2/3 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।                     -गढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया
-शातिर अपराधी कर रहे हैं अवैध धन अर्जित
-आम आदमी में बना हुआ है खौफ और दहशत

Please follow and like us:
Pin Share