बार चुनाव की दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया हुई प्रारंभ


●पहले दिन अध्यक्ष पद पर दो नामांकन दाखिल हुए
●अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए आज भी होंगे नामांकन दाखिल
गढ़मुक्तेश्वर – बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन महज अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र ही दाखिल हो पाए, जिससे अंतिम दिन आज सभी पदों के लिए कई दावेदारों द्वारा नामांकन दाखिल करने का अनुमान लगाया जा रहा है। गढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया बुधवार को प्रारंभ हुई। जिसके पहले दिन महज अध्यक्ष पद के लिए ही मात्र दो नामांकन पत्र दाखिल हो पाए। निर्वाचन अधिकारी राजबीर सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी हरवीर सिंह आर्य ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए रामरतन सिंह और राजेंद्र वर्मा द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया  के अंतिम दिन आज अध्यक्ष समेत अन्यपदों के लिए भी कई दावेदारों द्वारा अपने पर्चे दाखिल करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दस जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के उपरांत ही चुनाव से जुड़ी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share