हाईवे किनारे ढाबा निर्माण कराने वाले ट्रांसपोर्ट की शामत आई

PU


गढ़मुक्तेश्वर – हाईवे किनारे बनवाए गए ढाबे में चार मीटर मिट्टी का भराव कराए जाने से बिजली लाइन नीचे होने पर कोई भी दुर्घटना होने की चेतावनी देते हुए ऊर्जा निगम ने ट्रांसपोर्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अंकित कुमार ने दिल्ली के सीलमपुर निवासी जाफराबाद दिल्ली निवासी ट्रांसपोर्ट असद चौधरी पुत्र लताफत अली को नोटिस जारी किया है। जिसमें उल्लेख किया है कि गढ़ में नए बिजलीघर के सामने मुरादाबाद वाली साइड में ढाबे का जो निर्माण कराया गया है, उसमें करीब चार मीटर मिट्टी का भराव कर दिया गया है। जिससे बिजली लाइन नीचे होने से भारतीय नियमावली की धारा 79 और 80 का खुला उल्लंघन होने के साथ ही सवारियों से भरी बस आने जाने के दौरान अनहोनी घटना होने का खतरा मंडराता रहेगा। उपखंड अधिकारी ने नियम के अनुसार अपने खर्चे पर बिजली लाइन को ऊंची कराने अन्यथा कोई भी अनहोनी घटना होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपखंड अधिकारी ने बताया कि अगर संबंधित ट्रांसपोर्ट द्वारा इस संबंध में कोई भी उदासीनता बरती जाती है, तो फिर विभागीय स्तर से जरूरी कार्रवाई भी कराई जाएगी।