दूसरे दिन भी एडीजे और सीनियर डिवीजन कोर्ट को लेकर रही हड़ताल


गढ़मुक्तेश्वर – एडीजे और सीनियर सिविल जज कोर्ट की मांग पूरी न होने से नाराज चल रहे  दूसरे दिन भी वकीलों द्वारा हड़ताल किए जाने से मुकदमों की पैरवी समेत अन्य जरूरी कामकाज को आए वादकारियों को बैरंग लौटने  को मजबूर होना पड़ा। सर्दी की छुट्टी के कारण गुरुवार को कई दिन बाद कोर्ट खुली थी, परंतु दूसरे दिन भी वकीलों द्वारा हड़ताल किए जाने के कारण जमानतों की सुनवाई के अलावा कोई कामकाज संभव नहीं हो पाया। बार अध्यक्ष राजकुंवर की अध्यक्षता और सचिव महताब अली के संचालन में हुई बैठक में वकीलों ने काफी अरसे से चल रही एडीजे और सीनियर सिविल जज कोर्ट की मांग पूरी न होने पर  कड़ी नाराजगी जताई। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर दोपहर बाद हड़ताल करते हुएव वकील न्यायिक कार्यों से विरत हो गए। पूर्व अध्यक्ष सुबोध त्यागी, नरेंद्र गुप्ता, अमरपाल सिंह, सत्यप्रकाश चौहान, सीएस यादव, ओमपाल मावी, सुरेंद्र नागर, सतेंद्र चौधरी, विरेंद्र चौहान, पूर्व सचिव सुहेल आलम, अवनीश चौधरी, मनोज गोयल, हेमंत गौड़, कलीम खान, संजीव चौहान, राजेंद्र चौहान, ठाकुर सुकेंद्र, रोहताश सिंह, निरंजन प्रधान, सुशील राणा, संदीप सैनी, धनवंत राय, विकास गुप्ता ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर एडीजे और सीनियर सिविल जज कोर्ट की मांग जल्द ही पूरी नहीं की गई तो विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।                                          -मुकदमों की पैरवी समेत जरूरी कामकाज आए वादकारी लौटे बैरंग
-सर्दी की छुट्टी के कारण कई दिन बाद खुली थी कोर्ट

Please follow and like us:
Pin Share