
गढ़मुक्तेश्वर – ब्रजघाट तीर्थ नगरी में स्थित नेह नीड के परिसर में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जयंती राम मंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी एवं मकर संक्रांति का पर्व यज्ञ करके प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जवाहरलाल अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मकर संक्रांति पर्व का वास्तविक महत्व दाल और चावलों के सामूहिकता के साथ ही साथ समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सामाजिकता उत्पन्न करने से पूर्ण होगा। यह कार्य नेह नीड के इस परिसर में कन्हैया लाल जी एवं उनकी टीम भली-भांति कर रही है। जो अभावग्रस्त एवं वंचित बस्तियों के बच्चों को यहां अच्छे से अच्छे विद्यालय से भी अधिक अच्छी पढ़ाई के साथ संस्कार प्रदान कर रही है। विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जिससे कोई राष्ट्र विकास कर सकता है नालंदा और तक्षशिला के विश्वविद्यालयों के समान आज नेह नीड भी इस जनपद का वह गुरुकुल बन रहा है जहां से निश्चित रूप से आगामी समय में एक से एक प्रतिभा निकलकर इस क्षेत्र का ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष का विकास करेगी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6 व 7 के छात्र करण व उत्कर्ष ने किया। इस मोके पर गंगा सेवक मूलचंद आर्य कवि राजकुमार हिंदुस्तानी भारत भूषण गर्ग,दिनेश गर्ग नरेश मिश्रा सुरेंद्र चौहान राकेश शर्मा सुभाषित निर्देश चौहान संस्थान की सचिव रीमा वर्मा मौजूद रहे।