बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारणी करेगी शपथ ग्रहण

PU


गढ़मुक्तेश्वर – बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर की नवगठित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को कचहरी के बाहर स्थित सभागार में आयोजित होगा। जिसमें नरेश गिल अध्यक्ष, शाकिर अली उपाध्यक्ष, जितेंद्र भाटी सचिव, अमन शर्मा सह सचिव, राजबीर प्रजापति कोषाध्यक्ष, लेखा निरीक्षक राज जयंत और हरिशंकर राणा सह सचिव पुस्तकालय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। निर्वाचन अधिकारी राजकुंवर चौहान और सहायक निर्वाचन अधिकारी महताब अली ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि े रूप में जिला एवं सत्र न्यायधीश मलखान सिंह भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ.ब्रह्मपाल सिंह शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में यूपी बार काऊंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ समेत कई न्यायिक अधिकारी भी भाग लेंगे।                                       -जिला जज समेत कई न्यायिक अधिकारी लेंगे भाग
-यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन भी रहेंगे मौजूद

Please follow and like us:
Pin Share