नववर्ष के पहले दिन नवनिर्मित सीसी रोड का हुआ लोकार्पण



गढ़मुक्तेश्वर – नववर्ष के पहले दिन पालिका प्रशासन ने स्थानीय लोगों समेत बाहरी प्रांतों से आने वाले गंगा भक्तों को बड़ी सौगात देते हुए लाखों की लागत में बनवाई गई सडक़ का लोकार्पण किया। पौराणिक गढ़ गंगानगरी के वार्ड 17 में तिलकराज नागर के घर से छोटे बाजार तक वाली सडक़  काफी दिनों से जर्जर हो रही थी, जिससे स्थानीय लोगों समेत वार्ड में रहने वाले कुल पुरोहितों के घर अपने दिवंगतों की वंशावली पोथी में दर्ज कराने आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में खूब दिक्कत झेलनी पड़ रही थीं। स्थानीय लोगों द्वारा की जा रहीं शिकायतों के आधार पर वार्ड सभासद रमन शर्मा के प्रस्ताव पर पालिका द्वारा ग्यारह लाख की लागत से सीसी रोड और इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया गया है। चेयरमैन राकेश बजरंगी, अवर अभियंता रति सिंह और सभासद रमन शर्मा ने संयुक्त रूप में फीता काटते हुए नए साल के पहले दिन नवनिर्मित सडक़ का लोकार्पण किया। सभासद सीमा महताब, धर्मेंद्र सिंह, रामपाल, ओमवीरी यादव, कुसुम यादव, नवीन गुप्ता, बुद्धप्रकाश, मास्टर मुकेश, संतोष कुमार, राजीव शर्मा, सौरभ शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
-बाहरी राज्यों के गंगा भक्तों समेत स्थानीय लोगों को मिली राहत
-पालिका द्वारा बनवाई गई सीसी रोड पर आई 11 लाख की लागत
-दिक्कत झेल रहे लोग काफी अरसे से करते आ रहे थे मांग

Please follow and like us:
Pin Share