
● वादकारियों के हित में अनावश्यक हड़तालों से बचने का आह्वान किया
गढ़मुक्तेश्वर – बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में जिला जज ने बार और बैंच के बीच बेहतर सामंजस्य के साथ ही वादकारियों के हित में अनावश्यक हड़तालों से बचने का आह्वान भी किया। मीरा रेती में स्थित कचहरी परिसर में शनिवार को गढ़ बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सर्वप्रथम निर्वाचन अधिकारी राजबीर सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी हरवीर आर्य ने नवनियुक्त बार अध्यक्ष रामरतन सिंह, सचिव चंद्रपाल सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सह सचिव अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप निषाद, लेखा निरीक्षक अमित कुमार, सचिव पुस्तकालय पुष्पेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी कैलाश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे जिला एवं सत्र न्यायधीश मलखान सिंह ने बार और बैंच के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए वादकारियों के हित में अनावश्यक हड़तालों से बचने का आह्वान भी किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. ब्रह्मपाल सिंह ने बार और बैंच के बीच बेहतर सामंजस्य को वादकारियों के हित में जरूरी बताया। अध्यक्षता करते हुए यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने अधिवक्ताओं के लिए चैंबर की व्यवस्था कराए जाने का भरोसा देते हुए जल्द ही इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव भिजवाने की बात कही। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन नरेश कुमार ने किया। इस दौरान सिविल जज जूनियर डिवीजन वर्तिका सहलोत, अपर सिविल जज धर्मवीर भारती, एसडीएम साक्षी शर्मा, सीओ स्तुति सिंह, चौकी प्रभारी द्विजेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष कुंवरपाल सिंह, अशरफ अली, प्रशांत कुमार, श्रीनिवास, अनिल गौतम, विकास भारद्वाज, प्रमोद गौतम, सोनम, सबीला, प्रदीप निषाद, देवेंद्र कुमार, पवन कंसल, मूलचंद निषाद, राजकुमार सिंह, अरविंद कुमार, नैनपाल सिंह, विनय कुमार, आदिल, आकिल, लाखन सिंह समेत अधिकांश अधिवक्ता मौजूद रहे।