गोमुख से महाकुंभ को जा रही  यात्रा प्रयागराज को रवाना हुई

 
गढ़मुक्तेश्वर – प्लास्टिक मुक्त गंगा का संदेश लेकर गोमुख से महाकुंभ को जा रही यात्रा ब्रजघाट तीर्थनगरी में रात्रि विश्राम करने के बाद हर हर गंगे के जयकारों के बीच प्रयागराज को रवाना हुई। गंगा को प्लास्टिक मुक्त करने के वृहद् अभियान को लेकर गोमुख से महाकुंभ को जा रही पूर्व सैनिक अधिकारियों की साइकिल यात्रा रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह  ब्रजघाट तीर्थनगरी से प्रयागराज को रवाना हुई। पूर्व सैनिक अधिकारियों से जुड़े अतुल्य गंगा संगठन द्वारा उत्तरकाशी के मुखवा से प्रारंभ हुई साइकिल यात्रा में शामिल चौदह  सदस्यों का दल करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर की यात्रा करने के पश्चात शुक्रवार की रात को ब्रजघाट तीर्थनगरी में पहुंचा था। श्रीकृष्ण आश्रम के संचालक महेश मिश्रा और लोक भारती के क्षेत्रीय सहसंयोजक भारत भूषण गर्ग के नेतृत्व में हर हर गंगे के जयकारों के बीच साइकिल यात्रा को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवानगी दी गई। इससे पहले सामाजिक संगठन नेह नीड़ फाउंडेशन के बच्चों के साथ संवाद करते हुए अतुल्य गंगा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि आज गंगा के अंदर माइक्रो प्लास्टिक की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है, जो मानव जीवन के साथ ही गंगा के अस्तित्व के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बनती जा रही है। आज विश्व की पांच सबसे ज्यादा माइक्रो प्लास्टिक समुद्र में भेजने वाली नदियों में गंगा भी एक है। इसलिए हर किसी को यह प्रण करना होगा कि हम न तो सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करेंगे  और न ही दूसरों को भी करने देंगे।  अतुल्य गंगा संगठन के पदाधिकारी कर्नल मनोज कामेश्वर ने बताया कि यह बारह दिवसीय यात्रा ग्यारह सौ किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने के पश्चात प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचेगी। इस यात्रा की एक रिपोर्ट बनाकर संबंधित मंत्रालय सहित संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी प्रेषित की जाएगी। यह यात्रा सौ किलोमीटर का सफर प्रतिदिन साइकिलों से तय कर रही है। इस दौरान रास्ते में पडऩे वाले विद्यालयों के बच्चे और ग्रामीणों के साथ संवाद के माध्यम से गंगा को स्वच्छ निर्मल एवं अविरल बनाने का आह्वान किया जा रहा है। लोक भारती के क्षेत्रीय सहसंयोजक पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने यात्रा के उद्देश्य की जमकर सराहना करते हुए  सफलता स्वागत करते हुए आह्वान किया कि अपने जीवन की सांसों को बढ़ाने के लिए गंगा एवं गंगा की सभी सहायक नदियां एवं उनके तटों पर प्लांटेशन के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भागीदारी करें। नेह नीड़ फाउंडेशन के संस्थापक कन्हैया लाल और गंगा सेवक मूलचंद आर्य समेत लोक भारती से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share