सर्दी के मौसम में ग्यारह दिनों से चल रहा बेमियदी धरना हुआ समाप्त



गढ़मुक्तेश्वर – तहसील और ब्लॉक में छुट्टा पशु बांधकर हंगामा करने के दौरान अधिकारियों से आश्वासन मिलने पर भाकियू ने ग्यारह दिनों से चल रहा अपना बेमियादी धरना समाप्त कर दिया। पिछले साल से जुड़े गन्ना मूल्य का भुगतान, फसलों में बर्बादी कर रहे छुट्टा पशुओं की रोकथाम, सरकारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही रिश्वतखोरी के विरोध में भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले दस दिनों से तहसील परिसर में बेमियादी धरना दिया जा रहा था। जिसके ग्यारहवें दिन मंगलवार को मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा, युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान और फैजान प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दो गाडिय़ों में भरकर लाए गए दर्जनों छुट्टा पशुओं को तहसील परिसर और ब्लॉक कार्यालय में बांध दिया। जिसका पता लगते ही तहसील प्रशासन में हडक़ंप मच गया। एसडीएम साक्षी शर्मा, तहसीलदार धमेंद्र सिंह, सीओ स्तुति सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, बिजली एक्सईएन अनुज जायसवाल, एसडीओ अंकित कुमार, खनन अधिकारी नीलू सिंह, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अशोक यादव, गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल, डिप्टी सीवीओ डॉ.रंजन सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी आनन फानन में धरना स्थल पर पहुंच गए। जहां कई घंटों तक चली वार्ता के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग पूरी हुए बिना धरना समाप्त करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। जिसके बाद दूसरे राउंड की वार्ता में गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल ने पिछले साल से जुड़े बकाया भुगतान की एक सप्ताह में अदायगी कराने का भरोसा दिया। एसडीएम साक्षी शर्मा ने छुट्टा पशुओं पर प्रभावी ढंग में नकेल कसने, हरे भरे पेड़ों के अवैध कटान, अवैध खनन की रोकथाम के साथ ही किसानों से किसी भी रूप में रिश्वत वसूलने वालों से रकम वापस दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद भाकियू मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी, युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान और फैजान प्रधान ने ग्यारह दिनों से चल रहे बेमियादी धरने को समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस दौरान भाकियू, किसान एकता जिंदाबाद और महात्मा टिकैत अमर रहें के नारे गूंज उठे। मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा, युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान और फैजान प्रधान ने अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन पर अमल न होने की दशा में तहसील पर फिर से धरना देने की चेतावनी भी दे डाली। धरना स्थल पर  कार्यकर्ताओं की जुटी भीड़ ग्यारहवें दिन मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी की अध्यक्षता और युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के संचालन में धरना स्थल पर पंचायत हुई। जिसमें युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बबली त्यागी, मंडल महासचिव सेवाराम चौहान, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील चौहान, इंसाफ अली, नरेंद्र त्यागी, मनोज त्यागी, कृष्णा पंडित, लोकेश, बबलू, सुनील भड़ाना, देवेश चौहान, संसार सिंह, मुकीम खान, ब्रह्मपाल प्रधान, अंकित, बबलू चौहान, नवीन त्यागी, कुलदीप राठी, सुभाष चौहान, शाहिद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Please follow and like us:
Pin Share