
गढ़मुक्तेश्वर – बुजुर्गों को निशुल्क चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से डीएम के निर्देशन में लगाए गए आयुष्मान योजना के कैंप में स्वास्थ्य टीम द्वारा खुली मनमानी किए जाने से आहत भाजपा नेता ने जांच और कार्रवाई की मांग उठाई। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता राशिद ठाकुर की मांग पर डीएम के निर्देशन में गुरुवार को गढ़ क्षेत्र के गांव दौताई में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कैंप लगाया गया था। जिसमें जिला मुख्यालय से आई टीम ने 70 साल से अधिक आयु वाले 31 बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। परंतु सुबह ग्यारह बजे आई स्वास्थ्य टीम दोपहर में डेढ़ बजे वहां से वापस लौट गई, जिससे कार्ड बनवाने को लाइन में खड़े दर्जनों बुजुर्गों को निराश होकर बैरंग लौटना पड़ गया। भाजपा नेता राशिद ठाकुर का आरोप है कि डीएम के निर्देशन में लगाए गए आयुष्मान योजना के कैंप में स्वास्थ्य टीम द्वारा खुली मनमानी करते हुए जनहितकी अनदेखी की गई है। जिसको लेकर उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर टीम द्वारा की गई मनमानी की जांच और कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, परंतु अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई है तो जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
-डीएम के निर्देश पर लगाया गया था आयुष्मान योजना के तहत कैंप
-भाजपा नेता ने जांच और कार्रवाई की मांग उठाई