छात्र जागरूकता हेतु स्वदेशी खेल सत्र का आयोजन हुआ।


गढ़मुक्तेश्वर – मंगलवार को देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में  8 वें संस्करण के अवसर पर जन जागरूकता एवं छात्र जागरूकता  हेतु स्वदेशी खेल सत्र के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारत की संस्कृति और परंपरा का सूत्र रहे स्वदेशी खेल जिन्होंने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आपसी सहिष्णुता और विजय-पराजय को आनंद तथा उल्लास में जोड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पर चर्चा की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू चौधरी ने बताया कि भारत विविधताओं का देश है, यहां जितने समुदाय के लोग हैं उतनी ही बोलियां बोली जाती हैं और उतने ही खेल भी खेले जाते हैं। और यह सभी खेल भारतीय समाज की विभिन्नता मैं एकता को मजबूती देते हैं इसी कारण से भारत सरकार ने फिट इंडिया मूवमेंट में 19 स्वदेशी खेलों को भी सम्मिलित किया है जिससे भारतीय समाज में सौहार्द एवं शारीरिक प्रबलता के साथ उत्कृष्ट भी बढ़े। विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी खेल,भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा हैं।जिसमें कबड्डी, कुश्ती अखाड़ा, खो-खो और कई अन्य खेल शामिल हैं ये सभी अपने देश की मिट्टी से जुड़े देसी खेल है। जिनके खेलते रहने से हमारा समाज तथा पीढियां लगातार अपने स्वास्थ्य एवं सोच को सकारात्मक से बांधे रही है आज इन सभी खेलों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की जरूरत है उन्होंने सभी बच्चों को किसी एक स्वदेशी खेल में महारथ हासिल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, उप प्रधानाचार्य श्री युधिष्ठिर यादव एवं स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, परीक्षा इंचार्ज अब्दुल रऊफ,  डॉ दीपक शर्मा, एथलीट कोच नवीन चौधरी, ब्रज, सिंह, जूनियर जूनियर वन कोऑर्डिनेटर राहुल, सिंह रोहित कुमार, प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर कविता चौधरी, कबड्डी कोच ज्ञानेंद्र, रविंद्र चौधरी, प्रांजल शर्मा, गार्गी महार, तनीषा बढ़ाना आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share