
गढ़मुक्तेश्वर – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे शुरु हो गया है। तीन महीने तक चलने वाले इस सर्वे में आम नागरिक भी स्वयं सर्वेक्षण कर सकते हैं। सर्वेक्षण कर्ता भी लगा दिये गए हैं, जो डोर टू डोर सर्वे कर पात्र लाभार्थियों का चयन करेंगे। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वेक्षण करने के संबंध में निर्देशित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक सर्वे की प्रक्रिया पूरी करनी है। मोबाइल प्लस एप पर सभी ग्राम पंचायतों को जोड़ दिया गया है। सर्वेक्षण कर्ता पात्र परिवारों के घर-घर जाकर एप पर आनलाइन फोटो अपडेट करेंगे, लाभार्थी का आधार नंबर, ऐप पर आधार तथा पता, हैसियत संबंधी सभी बिन्दुओं को भरेंगे। सर्वेक्षण कर्ता पात्र व्यक्ति की फेस रीडिंग भी करेंगे। सर्वे में सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, अवर अभियंता भी लगाए गए हैं।
● योजाना के पात्र स्वयं भी कर सकेंगे आवेदन
सर्वे के दौरान पात्र व्यक्ति मोबाइल से आवेदन कर सकता है। एक मोबाइल से केवल एक व्यक्ति ही अपना सर्वेक्षण कर पायेगा। आवास प्लस एप खोलकर घर की आनलाइन फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद नाम, पता, ब्लाक तथा जिला भरना होगा। आवेदन होते ही सर्वेक्षण कर्ता सत्यापन करेगा और आनलाइन ही रिपोर्ट लगा देगा।
● यह लोग होंगे पात्र
आवास विहीन, कच्चे घर, झोपड़ पट्टी, खपरैल, कच्ची दीवार पर छप्पर या पालीथीन में रहने वाले लोग, आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा, भीख मांगने वाले, बंधुआ श्रमिक आदि लोग योजना के पात्र होंगे। यदि कच्चा घर है और उसकी मासिक आय 15 हजार रुपये तक है तो वह भी पात्र है। मोटर साइकिल, टेलीफोन, मोबाइल वाले भी इस बार पीएम आवास के लाभार्थी हो सकते है।