
गढ़मुक्तेश्वर – नगर स्थित महावीर कॉलोनी में भगवान राम की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सुंदरकांड का आयोजन किया गया मुख्य यजमान बृजेश कुमार सरिता देवी ने बालाजी महाराज एवं रामचरितमानस का पूजन कर सुंदरकांड का शुभारंभ किया पुष्पावती पूठ से आए कथा व्यास पंडित राम कृष्ण दास जी महाराज ने सुंदरकांड का वर्णन करते हुए कहा यह सनातन धर्म को शिक्षा देती है रामचरितमानस हनुमान जी ने अपने आराध्य देव राम जी के आज्ञा अनुसार मच्छर का रूप बनाकर लंका में प्रवेश किया और माता सीता जी की खोज कर प्रभु के द्वारा दी गई मुद्रिका माता सीता जी को दी गई रामचरितमानस माता-पिता भाई बहन पति पत्नी परिवार को आपत्ति विपत्ति में कैसे रहना चाहिए सहन करने की शक्ति सिखाती है इसलिए प्रत्येक मानव को श्री रामचरितमानस का नित्य प्रति पाठ करना चाहिए और अयोध्या जी में भगवान राम के प्रथम प्रणाम प्रतिष्ठा के उपलक्ष में महावीर कॉलोनी में सुंदरकांड का पाठ सभी को शिक्षा देता है की धर्म की हमेशा जीत होती है इसलिए मानव को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए सत्य के मार्ग पर आने को कष्ट आते हैं उन दुखों को सहन करके सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए इस अवसर पर पंडित विनोद शास्त्री पंडित गुड्डू शर्मा मास्टर राकेश सुभाष चंद्र शर्मा प्रमोद संगीता देवी चिंकी गोलू देवांश पूजा अनीता सावित्री करुणा भारद्वाज,सौरभ त्यागी ने बालाजी महाराज के भजन सुना कर भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया।