विधानसभा चुनाव को लेकर सपाइयों ने बजाया बिगुल


●बूथों पर मौजूद रहकर बनवाएंगे नहीं वोट
●मृतक और बाहरी स्थानों पर जाकर रहने वालों की कटवाएंगे वोट
●घर घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की गिनाएंगे विफलता

गढ़मुक्तेश्वर – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपाइयों ने तैयारी का बिगुल बजाते हुए बूथों पर मौजूद रहकर नई वोट बनवाने के साथ ही घर घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया। गढ़ में तहसील मुख्यालय के सामने स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को सपा की मासिक बैठक हुई। जिसमें वरिष्ठ नेता रविंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटते हुए घर घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं का प्रचार प्रसार करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान के दौरान बूथों पर मौजूद रहकर अट्ठारह  साल की उम्र पूरी करने वालों की वोट बनवाने के साथ ही मृतक और बाहरी स्थानों पर जाकर रहने वाले अपात्रों के वोट कटवाने के विषय में भी जागरूक किया। इस दौरान आदर्शरनगर निवासी मुन्नी बेगम को विधान सभा कमेटी में सचिव पद का दायित्व भी सौंपा गया। हैप्पी,  जावेद चौहान, जितेंद्र चौधरी, मोहन चौधरी, काले प्रधान, भूरे सलीम, ताबिश शाह, उस्मान चौधरी, वकील सिद्द्ीकी, सुदेश भाटी, लक्ष्मण, नाजरीन, नसीमा,  संजीदा समेत दर्जनों सपाई मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share