गढ़ नगर में धूमधाम के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती


गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ नगर में संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ श्रद्धाभाव पूर्वक मनाई गई। रविदास प्रभातफेरी चटाई वाले मौहल्ले से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी। इस दौरान नगर में जगह जगह भण्डारो का आयोजन किया गया। गढ़ नगर के मौहल्ला चटाई वाला स्थित संत शिरोमणि रविदास मन्दिर पर 648वीं जयंती का शुभारम्भ बाबा महेशदास ने किया। शोभायात्रा रविदास मन्दिर से शुरू होकर मीरारेती, सुभाष गेट, तहसील रोड़, अम्बेडकर चौपला, नक्का कुंआ रोड़ होते हुए रविदास मंदिर पहुंची। जहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रात्रि में सत्संग भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। आजाद समाज पार्टी ने गढ़ चौपला पर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ0 अम्बेड़कर जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष सतेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मिलिन कुमार एड़वोकेट, सचिव सतेन्द्र सागर, विनय सागर, आकाश प्रताप सिंह, विनोद चन्द्रा, बिजेन्द्र सिंह भारत उर्फ बंटी, पूर्व चैयरमेन सोना सिंह, हरीश पुरुषोत्तम, आकाशदीप तौला, डॉ0 देवेन्द्र भारती, विनोद सागर, राकेश प्रधान, संजीत कुमार, अनीश चौधरी, देशराज सिंह, पुष्पेन्द्र एडवोकेट, विद्या सागर निमेष, जीतू आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share