
गढ़मुक्तेश्वर। – डंपिंग ग्राउंड की हाईवे वाली साइड में टिन शेड की दीवार बनने से राहगीरों के साथ ही आसपास में रहने वाली आबादी को गंदगी के साथ ही दुर्गध की भरमार से बड़े स्तर पर राहत मिलनी संभव हो जाएगी। देश से प्रदेश की राजधानी को जाने वाले अति व्यस्तम दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे से होकर प्रतिदिन महिला बच्चों समेत लाखों राहगीर सफर करते हैं। साथ ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत वेस्टर्न यूपी से जुड़े दर्जनों जनपदों के हजारों श्रद्धालु ब्रजघाट तीर्थनगरी में गंगा स्नान के साथ ही दिवंगतों का दाह संस्कार, अस्थि विसर्जन और बच्चों के मुंडन जैसे विभिन्न अनुष्ठान करने आते हैं। इसके अलावा भी हाईवे किनारे स्थित गांव अल्लाबख्शपुर में हजारों की आबादी रहती है, जिसके पास ही पालिका ने अपना डंपिंग ग्राउंड बनाया हुआ है। जिसमें प्रतिदिन होने वाली सफाई से जुड़ा कई टन कूड़ा कचरा डाला जाता है। डंपिंग ग्राउंड के कारण हाईवे से होकर सफर करने वालों के साथ ही ब्रजघाट तीर्थनगरी में आने पालिका के डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा कचरे के अंदर अक्सर आग लगने की घटना होती रहती हैं, जिससे अजीब सी दुर्गध वाले धुएं का गुबार उठने से अल्लाबख्शपुर के ग्रामीणों समेत हाईवे से होकर सफर करने वाले राहगीरों को खुली हवा में सांस तक लेना भी दुश्वार हो जाता है। प्रधान नौरतन प्रजापति, पूर्व प्रधान फराहीम हारून, ईश्वर सिंह, देवेंद्र प्रजापति, यूसुफ सैफी, फहीम अहमद, कमल सिंह, राजवीर प्रजापति, रामलछिन सिंह का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड की हाईवे वाली साइड में दीवार बनने से राहगीर और गंगा भक्तों समेत हर किसी को गंदगी के साथ ही दुर्गध की समस्या से काफी राहत मिलनी तय है। अल्लाबख्शपुर के ग्रामीणों को काफी दिक्कत सहनी पड़ रही हैं। क्योंकि कूड़ा कचरे से जुड़े अंबार के दर्शन होने के साथ ही हर समय दुर्गंध की समस्या भी रुला रही है। परंतु अब जल्द ही इस समस्या से बड़े स्तर पर निजात मिलने जा रही है। हाईवे किनारे स्थित अपने डंपिंग ग्राउंड में पालिका द्वारा टिन शेड की दीवार कराने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड की दीवार का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।