मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस पाठशाला का आयोजन


गढ़मुक्तेश्वर – देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में आज मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस पाठशाला में उत्तर प्रदेश साइबर अपराध मुख्यालय द्वारा संचालित साइबर क्राइम जागरूकता तथा सड़क सुरक्षा के संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नीरज कुमार कोतवाली प्रभारी तथा विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता  सृष्टि चौहान साइबर क्राइम प्रभारी,  राकेश कुमार शर्मा उपनिरीक्षक यातायात, रूबी शर्मा योग शिक्षक उपस्थित रहे। साइबर क्राइम साइबर क्राइम प्रभारी सृष्टि चौहान ने छात्राओं को बताया कि डिजिटल युग में साइबर अपराधियों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है। विशेष रूप से अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल्स को रिसीव न करने और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) किसी से साझा न करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि आज की दुनिया पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर है, ऐसे में टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना और सतर्क रहना आवश्यक है।सड़क यातायात के प्रति नागरिकों के उत्तरदायित्व को बताते हुए श्री राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि सावधानी और सतर्कता से सड़क पर होने वाली दुर्घटना ओं से बचा जा सकता है।मुख्य अतिथि के रूप में श्री नीरज कुमार, कोतवाली प्रभारी गढ़ मुक्तेश्वर ने कहा कि भारत की कोई भी जांच एजेंसी आपको डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है। इस प्रकार ऑनलाइन अरेस्टिंग एक प्रकार की ठगी है। जिससे सतर्कता से ही बचा जा सकता है और हेल्पलाइन नंबर 1930 और अपराध मुख्यालय द्वारा दी गई वेबसाइट cybercrime.gov.in पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 112, 1076, 1098 और 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय खिलाड़ी नित्या सिरोही जूडो, वंशिका एथलेटिक्स को मिशन शक्ति के अंतर्गत मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी और श्रीमती मंजु चौधरी ने आगंतुक अतिथियों को पौधा अर्पित कर विद्यालय आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के समापन पर समस्त मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति अपने उत्तरदायित्व हेतु श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव,स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, ब्रज सिंह, श्री नवीन चौधरी, राहुल चौधरी, श्री ओमवीर सिंह,ऋषभ बिस्ला,डॉ दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share