
गढ़मुक्तेश्वर – बृजघाट तीर्थ नगरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शिक्षाविद और कवि राजकुमार हिंदुस्तानी के नेतृत्व में बेटियों ने मीनार बनाकर शक्ति प्रदर्शन किया |राजकुमार ने कहा कि बेटियाँ कल के भारत का भविष्य हैं |शिक्षित बेटियों से परिवार और ससुराल पक्ष ही नही बल्कि सम्पूर्ण समाज विकसित होता है |बेटियाँ दो कुल का आभूषण हैं |वर्तमान में बेटियाँ ओलम्पिक में जीतकर भारत का मान बढ़ा रही हैं |बेटियाँ आई ए एस जैसी परीक्षा को उत्तीर्ण कर प्रशासन द्वारा राष्ट्र सेवा का कार्य कर रहीं हैं | साथ ही सेना में अधिकारी,कुशल चिकित्सक इंजिनियर प्रोफेसर प्रबंधक बनकर देश का गौरव बढ़ा रही हैं |भारत को विकसित बनाने के लिए बेटियों की शिक्षा जरूरी है |सरकार द्वारा मिशन शक्ति जैसे जागरूकता अभियान बालिकाओं को शिक्षा स्वास्थ सुरक्षा की जानकारी दे रहें हैं |कहा कि बेटियाँ पढेंगी तो भारत आत्मनिर्भर बनेगा | खेलो इण्डिया वीमेन लीग विजेता नित्या ने कहा कि खेलो में बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत को विश्व में नई पहचान मिली है |कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय खिलाडी अंजलि ने किया |कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मीनार बनाकर शक्ति प्रदर्शन किया|इस मौके पर खेल शिक्षक
अनुज के साथ आरोही शर्मा ख़ुशी नित्या नव्या भूमि चंचल जीविका मौजूद रहे |