
गढ़मुक्तेश्वरः नगर में स्थित ब्लाक परिसर में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को ब्लाक परिसर में क्षेत्र के ग्राम प्रधान और सचिवों की बैठक हुई। जिसमें एक दिवसीय प्रशिक्षण देते हुए प्रधान और सचिवों को सरकारी स्तर से चल रहीं कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी ढंग में क्रियान्वन कराने को लेकर जागरूक किया गया। बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आने वाली योजनओं के पात्रता की अब ग्राम प्रधान के अलावा ब्लाक और जनपद स्तर से भी जांच होगी। ताकि सही पात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजना का पूरा लाभ मिल सकेगा। विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा देखा गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्र भी उठा रहे हैं, इससे पात्र वंचित रह जाते है। जिसके बाद ग्राम प्रधानों पर तरह तरह के आरोप भी लगते है। इससे पहले बीडीओ विजय कुमार और एडीओ पंचायत अमित कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रधान और सचिवों को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए उनके क्रियान्वन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर दीपक कुमार, अवर अभियंता अंशुल सिंह, सचिव आबिद अली, नीतिन कुमार, जितेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान नवरत्न सिंह, नोजर अली, राशिद चौधरी, हशिम चौधरी, काबल सिंह, मनोज फोजी, निरंजन सिंह, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।