अवैध शराब की भट्ठी के साथ एक गिरफ्तार

PU

ब्रजघाटगंगा नगरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट पुलिस ने एक स्थान पर छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी। पुलिस ने मौके से 40 लीटर शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही भारी मात्रा में लाहन नष्ट कर दिया।

आरोपित यूरिये से मिश्रित कर शराब को तैयार करता था। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रविवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ब्रजघाट गंगा नगरी स्थित रेलवे स्टेशन के निकट यूरिया से मिश्रित कर अवैध शराब बनाई जा रही है।

चौकी प्रभारी अमित कुमार टीम के साथ पहुंचे तथा बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण, चालिस लीटर शराब, 350 ग्राम यूरिया, भारी मात्रा में लहन पकड़ी।

पुलिस ने मौकेे से गांव चक लठीरा कोतवाली गढ़ निवासी शेर सिंह को दबोच लिया और लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस की ओर से आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया अवैध शराब के धंधे में शामिल अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर संबंधित धाराओं में चालान किया गया। पिछले दिनों भी पुलिस ने कई लोगों को शराब के साथ पकड़ा था।

Please follow and like us:
Pin Share