भाकियू संघर्ष नेता के आवास पर पहुंचे अधिकारी, आश्वासन के बाद धरना स्थगित



गढ़मुक्तेश्वर – क्षेत्र के लोदीपुर गांव के रहने वाले भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव करने का आह्वान किया था। इसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारियों में हलचल मच गई। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भाकियू नेता के आवास पर पहुंचकर संबंधित मांगो को लेकर आश्वासन दिया। इसके बाद भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यालय का घेराव करने को मना कर दिया। भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि स्मार्ट मीटर व ऊर्जा निगम में तैनात एक अवर अभियंता के विरोध में हापुड़ में स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव करने का आह्वान किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को ऊर्जा निगम के अधिकारी अधिशासी अभियंता अनुज जायसवाल और एसडीओ अंकित कुमार पहुंचे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से फोन पर वार्ता कराई। इस दौरान ऊर्जा निगम के अधिकारी द्वारा संबंधित मांगों का आठ दिन में निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण वीर गब्बर, योगेंद्र प्रधान, मनोज अधाना, प्रतीक प्रधान, सुशील प्रधान, जावेद फौजी, नितेश पंडित, नितिन चौहान, राशिद प्रधान, साजिद मूंछ, इस्तखार ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share