जूडो खिलाडियों ने जीते तीन राष्ट्रीय पदक क्षेत्र में खुशी की लहर


गढ़मुक्तेश्वर – गढ़ के तीन जूडो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय पदक जीतने पर भव्य सम्मान किया गया |जूडो कोच सुबोध यादव ने बताया कि 18 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित सब जूनियर व कैडेट्स नेशनल जूडो चैंपियनशिप पुणे महाराष्ट्र में देव आदित्य मेमोरियल जूडो एकेडमी के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उतर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर हापुड़ जिले का नाम समूचे देश में रोशन किया।मैडल विजेताओं में कृतिका सिकंदरपुर ने सबजूनियर 48 किलोग्राम में ब्रॉन्ज , निकिता करीमपुर ने कैडेट्स 40 किलोग्राम में  सिल्वर तथा ध्रुव चौधरी गढ़मुक्तेश्वर ने सबजूनियर 55 कि. ग्रा. में गोल्ड मेडल प्राप्त किया| सभी विजेता खिलाड़ियों का देव आदित्य स्पोर्ट्स एकेडमी में फूलमालाओं पुष्पवर्षा और प्रतीक चिन्ह के साथ भव्य सम्मान किया गया |प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा एक साथ तीन राष्ट्रीय पदक जीतना गर्व की बात है | खिलाड़ियों की यह जीत सभी को प्रेरणा देती है|शिक्षाविद और कवि राजकुमार हिंदुस्तानी ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की रूचि पहचाने और उसी आधार पर शिक्षा दें |यदि कोई छात्र भविष्य में खिलाडी बनने का इच्छुक है तो उसे खेल शिक्षा अवश्य प्रदान की जानी चाहिए ताकि वह खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य सँवार सके |इस मौके पर दर्जनों राष्ट्रीय खिलाडी और उनके अभिभावक मौजूद रहे |

Please follow and like us:
Pin Share