
● सडक़ों पर जल भराव से लेकर गंदगी की हो रही भरमार
● आवागमन में दिक्कत के साथ बीमारी फैल रहीं
● लगातार शिकायतों के बाद भी समस्या जस की तस
● नाराज ग्रामीणों ने अनदेखी के विरोध में किया प्रदर्शन
● ब्लॉक प्रशासन और प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
गढ़मुक्तेश्वर – सिंभावली ब्लॉक से जुड़ी गांव बक्सर में बाल्मीकि बस्ती में रहने वाले परिवारों को नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। निकासी की कोई भी व्यवस्था न होने से आबादी के बीच सडक़ों में हर समय पानी भरा रहने के साथ ही कूड़ा कचरे की भरमार रहती है। जलभराव के कारण महिला बच्चों समेत ग्रामीणों को सडक़ों पर पैदल आना जाना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। प्रधान से लेकर ब्लॉक प्रशासन में भी अनेकों बार गुहार लगाई जा चुकी हैं, परंतु इसके बाद भी कोई सुनवाई न हो पाने से समस्या की जस की तस बनी होने से संबंधित परिवार इस आधुनिक दौर में भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। अपनी अनदेखी के विरोध में संबंधित ग्रामीण मंगलवार को सडक़ पर उतर आए, जिन्होंने ब्लॉक प्रशासन के साथ ही ग्राम प्रधान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जनहित की अनदेखी करने का आरोप लगाया। चमन बाल्मीकि, करन सिंह, सोमवीर, अनिल कुमार, सुमित, अजय, राजीव, सुरेंद्र, सतीश, सुरेश ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर जल्द ही संबंधित समस्याओं से छुटकारा नहीं दिलाया गया तो फिर अपनी अनदेखी के विरोध में ब्लॉक कार्यालय का घेराव कर बेमियादी धरना प्रारंभ करते हुए गांव की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा। बच्चों को स्कूल आने जाने में काटना पड़ रहा लंबा फेर, बीमारी भी पांव पसार रहीं चमन बाल्मीकि, करन सिंह, सोमवीर, अनिल कुमार का कहना है कि आबादी के बीच सडक़ों पर जलभराव होने के कारण स्कूल आने जाने में बच्चों को लंबा फेर काटना मजबूरी बनी हुई है। इसके अलावा कंपकंपी छुड़ा रही सर्दी के इस मौसम में भी मक्खी मच्छरों का प्रकोप न रुकने से बुखार समेत तरह तरह की बीमारी ग्रामीणों को अपनी गिरफ्त में जकड़ रही हैं। बीडीओ हरित कुमार का कहना है कि जनहित में संबंधित शिकायत की जांच कराकर उसका पहली प्राथमिकता के आधार पर बहुत जल्द निपटारा भी कराया जाएगा।
