अवैध रूप में बने निर्माण पर चला एचपीडीए का बुलडोजर


●मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कर दिया गया था निर्माण
●कई बार नोटिस देने के बाद भी मानचित्र नहीं बनवाए जा सके

गढ़मुक्तेश्वर – मानचित्र के बिना अवैध रूप में बनवाए हुए निर्माण को एचपीडीए द्वारा बुलडोजर चलवाकर तहस नहस कराए जाने से परमीशन के बिना क्षेत्र में कालोनी विकसित करने वालों में हडक़ंप मच गया। उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के निर्देशन में हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में प्रभारी सचिव/सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में बुधवार को पांच स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्रभारी प्रवर्तन अंबरीश कुमार शर्मा, अवर अभियंता पियूष जैन, देशपाल सिंह समेत प्राधिकरण के सचल दस्ते ने दिल्ली लखनऊ हाईवे  किनारे समेत कई स्थानों पर दिनेश, मांगेराम, महिपाल सिंह, राजकुमार भाटी, इसरत अली, फराहीम, कृष्णवीर सिंह, मुजाहिद, कमरे आलम, आनंद दीप सिंह, केजी अत्रि द्वारा विकसित की जा रहीं कालोनियों में अवैध रूप से किए हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।  प्रभारी सचिव/सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने मानचित्र स्वीकृत  कराए बिना निर्माण कराया हुआ है, वे अतिशीघ्र उसका नक्शा बनवाकर प्राधिकरण में स्वीकृत करा लें।  अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ ही ऐसे अवैध निर्माण और कालोनी विकसित करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share