
गढ़मुक्तेश्वर – गढ़ बार एसोसिएशन ने मौजूदा कार्यकारणी को भंग करते हुए आगामी चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर राजबीर सिंह को निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा। गढ़ बार एसोसिएशन की आपात बैठक शनिवार की दोपहर को अध्यक्ष राजबीर सिंह की अध्यक्षता और सचिव हरवीर आर्य के संचालन में तहसील सभागार में हुई। जिसमें आगामी वार्षिक चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा की गई। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर वर्तमान कार्यकारणी को भंग करते हुए आगामी चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। बार चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाए गए राजबीर सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी हरवीर सिंह आर्य ने बताया कि छह जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन कर सात जनवरी को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ और नौ जनवरी को नामांकन, दस में जांच और नाम वापसी के बाद जरूरत पडने पर पंद्रह जनवरी को मतदान और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, कुंवरपाल सिंह, अशरफ अली, बिजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार निषाद, अब्दुल मलिक, कृष्ण कुमार चौहान, देवेंद्र राणा, शिवम भारद्वाज, एमपी कुशवाह, कुंवर जहीर अहमद, लक्ष्मी नारायण, नरेश कुमार, प्रशांत कुमार, अमरीश कुमार, अनिल गौतम, प्रमोद कुमार गौतम, कामरान जहां, चौधरी नायब खां, पुष्पेंद्र सिंह, रिहान जमा, चौधरी शिमाल, अंकुश कुमार, सलाउद्दीन, जितेंद्र राणा, मयंक अग्रवाल समेत अधिकांश वकील मौजूद रहे।