मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए गंग ज्योति मैराथन यात्रा का स्वागत


गढ़मुक्तेश्वर। मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाकर संवारने के लिए गंग ज्योति मैराथन यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। समाज सेवी मदनपाल चौधरी सनातनी गंगा फाउंडेशन अध्यक्ष अमित राय गौतम महामंत्री विष्णु दत्त नागर, सुनील राय गौतम, सुधीर राय गौतम, भाजपा उपाध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर त्यागी, दिनेश गर्ग, डॉ हर्ष वर्धन शर्मा, प्रमोद शर्मा, जितेंद्र चौधरी, रोहित शर्मा, प्रदीप चौधरी, पंडित विनोद शास्त्री, सुशील बंसल, रुचिर जैन, नितिन जैन, सहित सैंकड़ों ने गुरुद्वारा के सामने मैराथन दौड़ रहे गंगा भक्तों का स्वागत किया। पंचायती मंदिर में कार्यक्रम में बताया कि सनातनी गंगा फाउंडेशन अध्यक्ष हरीश रावल में कहा गंगा हमारी मां हैं जो करोड़ो की आस्था के साथ मोक्ष देती हैं। गंगा साक्षात् देवी के रूप में जीवन दायिनी हैं। आओ सब मिलकर गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए संकल्प लें,धरती मां की पुकार है। गंग ज्योति मैराथन यात्रा बृजघाट आरती में शामिल होगी तथा नेह नीड़ परिसर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन यात्रा मंजिल की ओर बढ़ेगी।