
गढ़मुक्तेश्वर – अपने ही गन्ने का भुगतान न होने के साथ समस्याओं का निस्तारण और भ्रष्टाचार पर रोक न लगने के विरोध में आंदोलन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की सद्बुद्धि को मौन धारण करने के बाद राहगीरों को प्रसाद वितरित किया। ओर एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई। किसानों से जुड़ीं समस्याओं का निस्तारण और भ्रष्टाचार पर रोक न लगने के विरोध में आंदोलन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं का बेमियादी धरना शनिवार को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर बैठे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पिछले साल से जुड़े अपने ही गन्ने का ब्याज तो दूर बल्कि असल भुगतान तक न मिलने पर आर्थिक तंगी में ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर होने का आरोप लगाया। मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी और युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि कंपकंपी छुड़ा रही सर्दी के इस मौसम में भी भाकियू कार्यकर्ता अपनी वाजिब मांगों को लेकर सात दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, परंतु तहसील प्रशासन और गन्ना विभाग के साथ ही चीनी मिल के प्रतिनिधि वार्ता करने के लिए आने को भी तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं पर कोई नकेल न कसने से फसलों में तबाही मचने के साथ ही सडक़ों से लेकर आबादी के अंदर आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। ,तब तक तहसील परिसर में चल रहा बेमियादी धरना लगातार जारी रहेगा। गन्ना भुगतान भ्रष्टाचार एवं किसानों के अन्य गंभीर समस्याओं को लेकर तहसील गढ़मुक्तेश्वर में धरने का आठवां दिन। पंचायत में सदस्यता अभियान के तहत राशिद काटकर 20 नए कार्यकर्ताओं को मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान एवं मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी फैजान प्रधान बदरखा द्वारा बधाई दी गई। अनुज यादव कार्यालय प्रभारी सुनील भड़ाना एवं उनकी समस्त टीम ने मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी एवं युवा मंडल अध्यक्ष जी चौहान को पटके एवं गद्दा भेट कर किया सम्मानित। किसानों द्वारा तहसील परिसर में चलाई भट्टी किया कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण। किसान एवं आम जनता ने उठाया लुप्त। इस मौके पर मुकीम चौधरी इंसाफ अली राजकुमार त्यागी अनुज बाबूजी मनोज कुमार पंकज त्यागी सुनील चौहान कपिल त्यागी चेतन त्यागी नेताजी नौशाद गौरव त्यागी अंकित चौहान ब्रह्मपाल प्रधान सुनील भड़ाना उमेश चौहान विकास चौहान संजय जाटव सुभाष चौहान संदीप भाई सहित सैकड़ो से अधिक संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई मौजूद रहे।