
गढ़मुक्तेश्वर – गढ़ नगर के छजिया बुद्ध शिक्षा सदन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बाबा साहब के अनुयाईयों ने संविधान की रक्षा करने का प्रण लिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने छजिया बुद्ध शिक्षा सदन पर ध्वजारोहण किया। जिसके बाद सभी नें राष्ट्रगान में भाग लिया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने लोगों से तथागत गौतमबुद्ध व बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर रोशनलाल टाल वाले, ओमप्रकाश गौतम, रामगोपाल सिंह गैस वाले, मा0 सतीश कुमार, गोपाल बौद्ध, बिजेन्द्र सिंह भारत उर्फ बंटी, श्रीनिवास सिंह एडवोकेट, डॉ0 सन्दीप कुमार, नरेश कुमार एडवोकेट, दीपक कुमार एडवोकेट, मोहनलाल, पूर्व सभासद राकेश कुमार, फतेह सिंह, राहुल बौद्ध आदि मौजूद रहे।