
गढ़मुक्तेश्वर – वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाते हुए टोल के कर्मचारियों ने इसका उद्देश्य वाहन चालकों को समझाया। बताया कि वाहनों पर लगाये गये रिफ्लेक्टर से रात को वाहन चालने में दूर से ही सामने जा रहा वाहन समझ में आने लगता है। ऐसे में कोहरे के दौरान वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होने से बच जाते हैं। सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अल्लाहबकसपुर टोल प्लाजा और परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान टोल से गुजरने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई व वाहनों चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया। टोल जीएम दिनेश बनवाला ने बताया कि नेशनल हाईवे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर रोज टोल परिसर में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हैं। जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं है, उन पर टेप लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि जीवन गति से अधिक महत्वपूर्ण है। हाईवे पर दुर्घटनाओं पर पूर्णत रोक लगाने के लिए एनएचएआई ने एडवाइजरी भी जारी की है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहनें। चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं।