
गढ़मुक्तेश्वर – महाकुंभ को लेकर सभी विभागों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नगर में स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधन ने चालक परिचालकों की जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं बस के रख रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार महाकुंभ से पहले सभी चालक परिचालकों के जांच के लिए निर्देश दिए है। डिपो परिसर में कैम्प लगाकर सभी चालक व परिचालकों की नजर, कलर, ब्लाईन्डनेस, ब्लड प्रैशर, रेन्डम, शुगर आदि की जांच की जाएगी। इससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाते हुए सुरक्षित बस संचालन किया जा सके। वहीं उन्होंने चालक परिचालकों को ड्यूटी के दौरान यात्री से व्यवहार सही रखने की अपील की है। शराब के नशे में पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी यात्री के साथ चालक परिचालक द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है, तो संबंधित कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बस के रख रखाव के संबंध में पैनिक बटन व सफाई व्यवस्था और चिकित्सा संबंधी सामान को दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि बसें पूरी तरह से फिट होंगी। इसके साथ ही सभी बसों के चालक व परिचालक नेम प्लेट और वर्दी के साथ होंगे। इस संबंध में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।