बहादुरगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक जिला बदर आरोपी अपने घर पर कई दिन से रह रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर बहादुरगढ़ पुलिस ने जिला बदर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस को पता चला कि आरोपी काफी दिन से अपने घर पर रह रहा था।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर निवासी कुमार पाल सिंह के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के आदेश पर जिला बदर की कार्रवाई कर की गई थी।