सर्दी से बचाव के लिए नन्हे मुन्नो को बाटें उनी टोपे


गढ़मुक्तेश्वर – बहादुरगढ़ स्थित महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को दिल्ली से आये सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर अग्रवाल राजीव अग्रवाल व सीए अंकित गर्ग ने बच्चों को गर्म टोपे व बिस्कुट के पैकेट वितरित किये यह आयोजन सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित किया गया। गौरीशंकर अग्रवाल व राजीव अग्रवाल ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों को टोपे वितरण से जहां बच्चों को ठण्ड से राहत मिलेगी वहीं हम सब को यह कार्य करके संतुष्टि की प्राप्ति हुई हैँ। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए राष्ट्र के विकास में अपना योगदान करते हुए अपने परिवार व ग्राम का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मूलचंद आर्य भारत भूषण गर्ग विनोद कुमार सूबेदार जगदीश सिंह सिमरन, नीरज, नीतू, मनु वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share