
गढ़मुक्तेश्वर – दिल्ली की ऐतिहासिक विजय पर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मनाई खुशी दिल्ली के निवासियों ने विधानसभा चुनाव में अपना निर्णय भाजपा के हक में सुनाकर 47 सीट देकर 1 नव कीर्तिमान स्थापित कर ऐतिहासिक विजय पर गढ़मुक्तेश्वर के विधायक चौधरी हरेंद्र सिंह जी के साथ भाजपा कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने खुशी प्रकट की विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया जी ने कहा कि यह विजय दिल्ली के निवासियों की विजय है,चुनाव में आप के अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया,सोमनाथ भारती भी भाजपा की सुनामी में बह गए,यह विजय भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कार्यप्रणाली को समर्पित है साथ ही हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जी के धुंआधार चुनाव प्रचार का परिणाम है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने दिल्ली में जीत को खुशी जताई है और कहा सच्चाई की जीत हुई है और लोगों ने भाजपा के विकास पर भरोसा जताया है।इस अवसर पर देवीप्रसाद गौड़,रामपाल सिंह,मनोज नागर,राकेश शर्मा,ओमवीर प्रधान,सचिन नागर,विनोद शर्मा,योगेंद्र राजपूत,पवन शर्मा,राहुल(रिंकु) शुक्ला,दीपक गौड़,मनोज तेवतिया,अधिवक्ता हरीश पंडित,केशव शर्मा,अमन भारद्वाज,गौरव शर्मा उपस्थित रहे।