
गढ़मुक्तेश्वर – देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल में चिकित्सकों द्वारा सोमवार को छात्र-छा़त्राओं को कैंसर दिवस पर जागरूक किया। डाक्टर दीपक ने बताया कि आजकल आधुनिक लाइफस्टाइल के कारण दुनियाभर में बढ़ने वाले कैंसर के बढ़ने मामलों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूटकी रिपोर्ट बताती है कि साल 2023 भारत में कैंसर के मुकाबले 2040 तक भारत में कैंसर के मामले दोगुना होंगे। इस बारे में जागरूकता लाना है । इस थीम को रखने का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से बल्कि लोगों के साथ जीतने वाली एक लड़ाई है जिसे हमें जड़ से खत्म करना है । वर्ल्ड कैंसर डे एक खास दिन है। यह लोगों को कैंसर के बारे में शिक्षित करने और इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुट होने का संदेश देता है। इस दिन हम सबको मिलकर कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और इसे रोकने के लिए एक कदम उठाना। अगर आप कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचे रहना चाहते हैं, तो धूम्रपान, तम्बासकू, सुपारी, पान-मसाला, गुटका और शराब आदि के सेवन करने से बचें। भोजन में हरी सब्जी, फल, अनाज और दाल आदि को शामिल करें । जिन फलों में कीटनाशक या रसायनों का इस्तेमाल किया गया हो उसे धोकर खायें। कोई भी गाँठ जो तेजी से बड़ी हो रही है वह कैंसर हो सकता है , उसे हमे डॉक्टरी सलाह से निदान करना पड़ता है।कोई भी जखम भर नहीं रहे है उसमे कैंसर होने की संभावना होती है। इस डॉक्टरी जांच और सलाह लेना बहुत जरुरी है।
अगर व्यक्ति का वजन घटता जा रहा है और आवाज में बदलाव है। तो उस व्यक्ति हो फेफड़ो की कैंसर होने के लक्षण है।, अगर किसी को पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है, उसके साथ वजन भी कम हो रहा है तो यह भी एक लक्षण है। शरीर पर बहुत सारे मस्से होते है जिसको उवसमे बोला जाता है। शरीर में कहीं कहीं गाँठे हो जाती है तो यह शायद कैंसर का लक्षण हो सकता है और तुरंत आपको डॉक्टर के पास जाना है। अगर पेशाब में से खून जा रहा है और दर्द नहीं हो रहा है तो यह कैंसर का लक्षण है। अगर किसी व्यक्ति को तम्बाखू खाने की आदत हो पर अब खाना खाने में दिख्खत आ रही हो या साइन में दर्द हो रहा है । अगर आपको कैंसर के ये लक्षण नजर आएँ तो आप तुरंत इसकी जाँच करवाएँ.कैंसर का पता अगर शुरुआती दौर में चल जाए तो इसके इलाज के सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य मंजू चैधरी, उपप्रधानाचार्य युधिष्ठर यादव, स्कूल काॅ-आडिनेटर योगेन्द्र सिंह, परीक्षा इंचार्ज अब्दुल रउफ, जूनियर काॅ-आडिनेटर राहुल सिंह, काॅ-आडिनेटर कविता चैधरी, नवीन कुमार , विनोद कुमार शर्मा, अरूण कुमार त्यागी, डाॅक्टर बंटी कुमार, डाॅक्टर दीपक शर्मा, नवीन चैधरी, रविन्द्र सिंह, प्रांजल शर्मा, गार्मी महार,, रविश कुमार, अशोक कुमार, ब्रज सिंह, पुष्पेद्र कुमार वर्मा , संजय कुमार , उपस्थित रहे।