
गढ़मुक्तेश्वर: सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरोडा रोड पर चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया।दुकान स्वामी विरेंद्र सिंह खल चुरी की दुकान करते थे।
जबकि उनके ही पड़ोस में लोकेश कुमार परचून की, मसकुर अली बर्तन व क्रोकरी की दुकान करते है। तीनों ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार रात को वह दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे।
शनिवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकानों के ताले टूटे पड़े है। तीनों दुकानों के ताले टूटा देख उन्होंने पुलिस को सूचना देकर शटर खोलकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था।
विरेंद्र सिंह ने बताया कि चोर उनकी दुकान से सात हजार रुपये व कुछ बोरी खल चूरी ले गए है। जबकि लोकेश की दुकान से छह हजार रुपये व परचून का सामान, मसकूर की दुकान से साढ़े पांच हजार रुपये और क्रोकरी का सामान चोरी कर ले गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर पर जांच पड़ताल की जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।