भाकियू भानू ने ट्राली में सवारी बैठने के जुर्माने के खिलाफ एडीएम को सौंपा ज्ञापन 10/10/2022 | गढ़मुक्तेश्वर | नरेश कुमार | No Comments भारतीय किसान यूनियन भानु जनपद हापुड़ की टीम ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी महोदया श्रद्धा शांडलियान को एक ज्ञापन दिया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए आदेश जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारी बैठाने पर 10000 रूपये के जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं उसके विरोध में यह ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया की किसान अपनी लेवर लेने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल करती है परिवार में मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली इस्तेमाल करती है रिश्तेदारी में खुशी के माहौल में भी और दुख की घड़ी में भी जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली इस्तेमाल करती है इसलिए ट्रैक्टर ट्रॉली किसान के जीवन का प्रमुख हिस्सा है इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं इस तरह के आदेश सरकार वापस ले और किसानों का उत्पीड़न होने से रोके। ज्ञापन जिलाध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णवीर सिंह गब्बर, जिला महासचिव आदेश गुर्जर, पश्चिम के उपाध्यक्ष हरीश त्यागी, पश्चिम के सचिव तरुण त्यागी, किसान मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुभीष त्यागी, बंटी तोमर जी आदि मौजूद रहे।