भाकियू ने चार मांगों को लेकर रैली निकाली


गढ़मुक्तेश्वर – भाकियू जनशक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारी  एवं कार्यकर्ताओं ने किसान हित की की चार प्रमुख मांगो को लेकर बृजघाट से गंगा जल लेकर एक रैली निकली। MSP की मांग तुरन्त पूरी हो 2. गन्ना मूल्य भुगतान तुरंत हो 3. 60 वर्ष के हो चुके किसान भाइयों को आजीवन पेंशन मिलनी शुरू हो 4. किसान सम्मान निधि 6000 से बढ़ाकर 24000 सालाना दी जाए  बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर से मां गंगा नदी से पवित्र जल लेकर पैदल यात्रा गाड़ियों के काफिले साथ बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र स्थित ग्राम छपकोली में स्यामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया ताकि वर्तमान सरकार की भगवान शिव शंकर जी बुद्धि शुद्धि करे और किसानों की ये मांग तुरन्त मानी जाए। किसान विरोधी इस सरकार में किसान पूरी तरह कर्जदार हो चला है। इन सभी मांगों के पूरा होते ही कुछ हद तक किसान समाज को राहत प्रदान होगी । पीस अवसर पर हापुड़ के जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी, अरुण गौड़, विनय सागर शशांक गुप्ता, मुनेश  यादव, अंकित कंसल  दविंदर यादव, शौंकी चौधरी के साथ संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share