
गढ़मुक्तेश्वर – भारतीय किसान यूनियन भानु ने जनपद हापुड़ में संगठन का गठन करते हुए युवाओं को जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है।संगठन के राष्टीय वरिष्ठ महामंत्री ठाकुर एनपी सिंह चौहान,राष्टीय अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौहान व संगठन के जिलाध्यक्ष अमित प्रधान ने गांव बहादुरगढ़ के रहने वाले कमलजीत चौहान को जनपद हापुड़ के जिलाउपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।जिलाध्यक्ष अमित प्रधान ने बताया कि भाकियू भानु किसानों के हित की लड़ाई लड़ रही है,किसानों के हर दुख दर्द में खड़ी है।किसी भी किसान को शोषण भाकियू भानु बर्दास्त नहीं करेगी।वहीं कमलजीत चौहान ने संगठन में मिली जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की बात की।इस मौके पर अनंगपाल सिंह,मनोज चौहान,योगेंद्र चौहान,गजराज प्रधान,गुड्डू चौधरी,पंकज चौहान,ललित चौधरी,ललित चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।