
●अपने साथ दूसरों की सुरक्षा को सेफ ड्राइविंग सर्वाधिक जरूरी
●यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई
गढ़मुक्तेश्वर – यातायात सुरक्षा माह के तहत अपने साथ ही दूसरों की सुरक्षा को सेफ ड्राइविंग को बेहत जरूरी बताते हुए यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया। गढ़ में शाहपुर रोड पर स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में चल रहे यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चे, शिक्षक और स्टाफ कर्मियों के साथ ही अभिभावक और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को जागरूक किया गया। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली जानमाल की क्षति रोकने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सडक़ पर चलने वाले वाहन, पैदल यात्री, घोड़ा गाड़ी, बैलगाड़ी सभी सडक़ यातायात में शामिल हैं। इसलिए सडक़ पर आने जाने के दौरान सभी को यातायात के नियमों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के साथ ही सेफ ड्राइविंग से जुड़े टिप्स का पालन कर अपने साथ ही दूसरों की सुरक्षा करने का आह्वान भी किया। प्रिंसिपल मंजू चौधरी ने वाहनों की फिटनेस पूरी तरह चाक चौबंद रखने के साथ ही वायु प्रदूषण की रोकथाम को सभी जरूरी उपाय करने का आह्वान किया। वाइस प्रिंसिपल युधिष्ठिर यादव, कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, डॉ.दीपक शर्मा, ममता, अशोक कुमार, ब्रजसिंह, रोहित कुमार, जूनियर विंग कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह, परीक्षा इंचार्ज अब्दुल रऊफ, परिवहन इंचार्ज विनोद शर्मा, रवीश कुमार, मनबीर सिंह, सुधीर कुमार, संजय कुमार, मंजीत सिंह, ओमकार सिंह समेत सैकड़ों छात्र छात्रा और स्कूल से जुड़े दर्जनों चालक एवं परिचालक मौजूद रहे।