
गढ़मुक्तेश्वर – ऑल इंडिया अब्बासी महासभा गढ़मुक्तेश्वर की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। सलाहकार मंत्री सुलेमान अब्बासी के आवास पर अटसेनी में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा अध्यक्ष अलाउद्दीन अब्बासी के नेतृत्व में किया गया। बैठक में बच्चों को उच्च तालीम दिलाकर अपने बच्चों को डॉक्टर ,वक़ील ,मास्टर , इंजीनियर बना कर अपने नगर और समाज का नाम रोशन करें और अपने बच्चों को समाज में फैल रही बुराईयों जैसे नशा ,जुआ और शराब जैसी बुराईयों से दूर रखे । बैठक मे समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए ऑल इंडिया अब्बासी महासभा के संगठन मंत्री डॉ. वक़ील अब्बासी ने कहा कि संगठन की बैठक हर माह प्रत्येक गाँव में आयोजित की जाएगी। और संगठन को कैसे उंचाईयों तक ले जाया जाये।इसका मशवरा लोगों के बीच रखा। प्रदेश प्रभारी नुसरत अब्बासी ने लोगों से आपसी सोहार्द बनाने पर जोर दिया। और सभी माँ बाप को मुखातिब करते हुए कहा कि अपने बच्चों को मल्टीमीडिया मोबाइल से दूर रखें। और बच्चों को देर रात तक घर से बाहर रहने से रोकें।
बैठक में नसीम अब्बासी ,नुसरत फकीर अब्बासी ,इरफान अब्बासी ,उस्मान अब्बासी, शहजाद अब्बासी शेर जमा, जाकिर अब्बासी ,हसीन अब्बासी आदि समाज के लोग मौजूद रहे।