
गढ़मुक्तेश्वर – बार बार ज्ञापन और वार्ता करने के बाद भी पालिका स्तर से कोई सुनवाई न होने से नाराज अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी मजदूर कांग्रेस की शाखा अध्यक्ष ममता सूद ने मुख्य मंत्री को भेजा पत्र। भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि नगर पालिका परिषद कार्यरत कर्मचारियों की ई. एस. आई. की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। नगर पालिका से 3.25% जबकि कर्मचारियों से. 75% हर माह के वेतन से ई. एस. आई. का पैसा ठेकेदार को दिया रहा है। जबकि उनको यह सुविधा नहीं दी जा रही हैं और उनके ई. एस. आई. के कार्ड भी नहीं बताए गए हैं। हर महीने वेतन से पैसे कटौती के उपरांत यह पैसा किस मद में जा रहा है। प्रत्येक माह आउटसोर्सिंग ठेकेदार को एक शपथ पत्र देना होता है। जिसमें उसके द्वारा लिखा जाता है। कि उसने पिछले महीने तक का ई. एस. आईं. समस्त भुगतान कर दिया है। लेकिन यहां ऐसा नहीं है अधिकारी बिना किसी रसीद के ठेकेदार को लगातार भुगतान कर जा रहे हैं। इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शाखा अध्यक्ष एवं पालिका सभासद ममता सूद ने उल्लेख किया है कि कड़ी मेहनत मशक्कत से पालिका क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने वाले सफाई कर्मियों के हित से जुड़ीं जरूरी मांगों की तरफ कोई ध्यान दिया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे सफाई कर्मी अपने आपको ठगा सा महसूस करते आ रहे हैं।