शनि धाम मंदिर में हुई अहेरीया समाज की बैठक





– बैठक में अहेरिया समाज का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने का मुद्दा उठा

गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ तहसील रोड पर श्री कृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर में अहेरीया समाज की एक बैठक भगवान शनि देव जी के  स्तंभ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता उदयवीर अहेरिया एवं संचालन कुंदन सिंह अहेरिया ने किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उदयवीर अहेरिया ने बताया की सर्व ज्ञात है कि  अहेरिया समाज का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा जबकि अनेकों बार नेताओं मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव के समय बार-बार अहेरिया जाति का जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने का आश्वासन दिया जाता रहा है अहिरिया समाज के बच्चे पढ़ने लिखने के उपरांत भी जाति प्रमाण पत्र बना हुआ न होने के कारण सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं उदयवीर ही ने बताया कि सर्वज्ञातहै कि समाजसेवी पंकज लोधी  द्वारा वर्ष 2011 में बिना किसी लोग लालच के अहेरिया समाज का जाति प्रमाण पत्र बनवाने सहित जनहित की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़मुक्तेश्वर से लखनऊ तक पैदल पदयात्रा  कर तत्कालीन राज्यपाल बीएल जोशी जी को 9 जून 9 जून 2011 को सैकड़ो पेज के समर्थन पत्रों के साथ स्वयं उनके हाथों में शॉपी थी एवं मुख्यमंत्री के यहां भी दी गई थी सरकारों द्वारा उच्च स्तरीय संज्ञान लिया भी गया उदयवीर  अहेरिया ने बताया कि सर्व ज्ञात है कि जनहित की बड़ी व्यापक स्तर की मांग जो कि समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा उच्च स्तरीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के आंदोलन अनशन  अभियान करके उठाई जाती रही हैं उनको केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा संज्ञान लिया जाता रहा है उसी प्रकार  अहेरिया समाज समाजसेवी पंकज लोधी से आग्रह करते हैं कि अपने स्तर से सक्रिय रूप से अभियान चलाकर  अहेरिया जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाने का अभियान आंदोलन जैसा भी हो चलकर केंद्र प्रदेश सरकार का ध्यान केंद्रित कर जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य करें जिसमें समस्त अहेरिया  समाज सर्व प्रकार से समाज से पंकज लोधी के साथ रहेगा सर्वसम्मति से प्रत्येक शुक्रवार में अहेरिया समाज के पांच सदस्य श्री कृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर में उपवास कर मनोकामना करेंगे कि केंद्र प्रदेश सरकार अति शीघ्र ध्यान देकर अहेरिया  जाति का प्रमाण पत्र बनाएं समाजसेवी पंकज लोधी ने आश्वासन दिया की साथ रहोगे तो हर प्रकार से मांग को उच्च स्तरीय स्तर पर उठाई जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह अहेरिया, महेंद्र सिंह अहिरिया, रवि अहेरिया, अर्जुन अहेरिया, प्रमोद  अहेरिया, विजय सिंह अहेरिया, योगेंद्र अहिरिया, बाल अहिरिया, रामपाल सिंह अहिरिया, सुंदर सिंह अहिरिया, संजय सिंह अहिरिया, विनोद अहिरिया, उदयवीर अहिरिया, राजू अहेरिया, कुंदन योगेश अहेरिया इत्यादि मौके पर उपस्थित रहे।