
गढ़मुक्तेश्वरः नगर में स्थित कचहरी परिसर में अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सभी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। इससे न्यायालय में वाद संबंधी कार्यों के लिए आए फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने गढ़ में सीनियर डिवीजन कोर्ट की स्थापना की मांग की।
गढ़ बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार की हड़ताल करने के निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि गढ़ में काफी समय से सीनियर डिवीजन कोर्ट की मांग चल रही है, लेकिन अधिवक्ताओं की मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है। इस दौरान एडीएम कोर्ट की मांग भी की गई। विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल से वादियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर कुंवरपाल सिंह, सचिव हरवीर सिंह आर्य, अशरफ अली, राजेंद्र सिंह, संदीप निषाद, खालिद चौधरी, विरेंद्र अग्रवाल, जुनैद अहमद, अनील गौतम, श्रीनिवास, विकास भारद्वाज, नेनपाल सिंह, शाहनबाज अली, सबिया खातून, सोनम आदि मौजूद रहे।