बाइक सवार युवक को गोली मार किआ घायल

PU

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में आज तड़के गंगा मेलें में जा रहे एक युवक को बाईकसवार युवक ने मामूली कहासुनी होनें पर गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के बीबी नगर के गांव ढकोली निवासी अंकित सिरोही उर्फ सोनू (36) अपने भतीजे भूपेंद्र के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से गढ़ गंगा मेले में जा रहे थे।

पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वे गढ़ चौक पर चाय पीनें के लिए रूकें,तभी
उसके गांव का ही एक युवक अन्य युवक के साथ बाईक पर आकर उसके पास रूका और मामूली कहासुनी होनें पर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली उसके कंधे पर जाकर लगी ।गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई। आननफानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

Please follow and like us:
Pin Share