नौ लाख रुपये से बने टीन शेड का उद्घाटन हुआ


गढ़मुक्तेश्वर – नैशनल हाइवे के किनारे कूड़ा अपशिष्ट केंद्र पर नौ लाख रुपये की लागत से 170 मीटर लंबी लगाई गई टीन शेड का रविवार को चेयरमैन ने उद्घाटन किया। चेयरमैन राकेश बजरंगी ने बताया कि दिल्ली लखनऊ हाईवे के किनारे अल्लाबक्शपुर के पास कूड़ा अपशिष्ट केंद्र बना हुआ है। यहां पड़ने वाला कूड़ा कई बार हवा एवं आंधी के साथ हाईवे पर पहुंच जाता था। इससे यहां के लोगों को परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए यहां नौ लाख रुपये की लागत से कूड़ा अपशिष्ट केंद्र को टीन शेड से कवर किया गया है। इस टीन शेड के लगने के बाद यहां से कूड़ा अब हाईवे पर नहीं पहुंचेगा। इस मौके पर रमन शर्मा, रामपाल सिंह, संजय सूद, शाहनवाज कुरैशी, महताब चौधरी, वसीम सलमानी, बोबी, धर्मेंद्र,आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share