
गढ़मुक्तेश्वर – मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकालने के साथ ही नुक्कड़ नाटक और कठपुतली मंचन के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट की ताकत को अमूल्य बताते हुए हर हार में वोटिंग करने का संकल्प दिलाया गया। गढ़ चौपला स्थित गुरुद्वारा परिसर में शनिवार को मतदाता जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट की ताकत को अमूल्य बताकर हर किसी को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए एसडीएम साक्षी शर्मा ने मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि युवाओं को चुनावी प्रक्रिया के मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि अच्छे और योग्य प्रतिनिधि चुनकर जनहित वाली सरकार बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार एक बुनियादी अधिकार है, जिसका हर हाल में उपयोग करते हुए जनहित को प्राथमिकता देनी चाहिए। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भारत चुनाव आयोग ने देश भर के सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येक वर्ष एक जनवरी को अट्ठारह वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रयास शुरू किया है। ऐसे मतदाताओं को नामांकित किया जाएगा और हर साल पच्चीस जनवरी को उन्हें चुनावी फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) दिया जाएगा। इसके उपरांत देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल, आदर्श कन्या इंटर कॉलिज, कमलावती इंटर कॉलिज, डॉ.आरएमएल इंटर कॉलिज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने गुरूद्वारे मतदाता जनजागरूकता रैली प्रारंभ की। जो अंबेडकर पार्क और गेट समेत तहसील रोड, सुभाष चौक, मीरा रेती, मुख्य बाजार, नक्का कुआं रोड समेत विभिन्न रास्तों से होती हुई बारादरी मैदान में पहुंचकर संपन्न हो गई। इस दौरान नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव, स्कूल प्रबंधक राजेंद्र कुमार, प्रिंसिपल मंजू चौधरी, वाइस प्रिंसिपल युधिष्ठर यादव, स्कूल कोआर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, परीक्षा इंचार्ज अब्दुल रउफ, जूनियर कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह, कविता चौधरी, डॉ.बंटी कुमार, डॉ.दीपक शर्मा, नवीन चौधरी, रविंद्र सिंह, प्रांजल शर्मा, गार्मी महार, वीके शर्मा, रविश कुमार, अशोक कुमार, ब्रजसिंह, संजय सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। –राष्ट्रीय मतदान दिवस समारोह में वोट की महत्ता बताकर हर हाल में मतदान करने की शपथ दिलाई गई गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी के आजाद मैमोरियल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय मतदान दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें वोट की महत्ता बताकर ग्रामीणों को हर हाल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई गई।